प्रिय छात्रों,

हमारी वेबसाइट tgt pgt art पर आपका हार्दिक स्वागत है! मैं, अम्बरीश सर, आपके चित्रकला विषय से अध्यापक बनने  के इस सफर में आपका मार्गदर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। चित्रकला केवल रंगों का खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने का एक अनमोल माध्यम है।

यहाँ, हम आपको केवल तथ्यों को रटाने प्रयास नहीं करेंगे, बल्कि आपके भीतर छुपी रचनात्मकता को भी उभार कर आपको सफल अध्यापक बनाने में आपकी मदद करेंगे हैं। चाहे आप शुरुआत कर रहे हों या अपनी तैयारी को और बेहतर करना चाहते  हों, हमारे तरीके  आपको हर स्तर पर प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे।

आपकी इस यात्रा में हम हर कदम पर आपके साथ हैं। तो, तैयार हो जाइए कला अध्यापक बनने के लिए !

सादर,
अम्बरीश सर

online youtube class running since 2021

Scroll to Top